कक्षा 7 विज्ञान ,पाठ 10 जीवो में श्वसन इन हिन्दी ,Respiration in Organisms (way2pathshala)

www.way2pathshala.in 

 कक्षा 7 विज्ञान ,पाठ 10 जीवो में श्वसन इन हिन्दी ,Respiration in Organisms (way2pathshala)

NCERT Class 7th Science Chapter 10– Respiration in Organisms in Hind (कक्षा 7 विज्ञान पाठ 10 जीवो में श्वसन इन हिन्दी) पोस्ट उन सभी छात्रों के लिये है जो कक्षा सात में पढ़ रहे है, के लिए www.way2pathshala.in तथा www.exam-std.com के संयुक्त प्रयास से एनसीईआरटी कक्षा 7 विज्ञान पाठ 10 जीवो में श्वसन इन हिन्दी इन हिन्दी (Respiration in Organisms in Hindi) हिन्दी में सलूशन दिया गया है| जो  छात्रों को NCERT Solutions For Class 7th Science Chapter 10 – Respiration in Organisms में कोई दिक्कत न आए और परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सके।अगर आप निम्न प्रश्नो जैसे -कक्षा 7 विज्ञान ,पाठ 10  जीवो में श्वसन इन हिन्दी में,ncert class 7 science solutions, Ncert science class 7,ncert class 7 science book pdf, class 7 science Ncert, Ncert science solutions for class 7 Hindi, कक्षा 7 विज्ञान ,पाठ 10 जीवो में श्वसन इन हिन्दी प्रश्न उत्तर, कक्षा 7 विज्ञान ,पाठ 10 जीवो में श्वसन इन हिन्दी, कक्षा 7 विज्ञान,कक्षा 7 विज्ञान ,पाठ 10 जीवो में श्वसन इन हिन्दी  के प्रश्न उत्तर, के बारे में विस्त्रत जानकारी चाहते है तो google में search करे- www.way2pathshala.in


कक्षा (Class) :-7 

विषय(Subject):- विज्ञान (Science)

पाठ Chapter):- 10 

पाठ नाम(Chapter name):-  जीवो में श्वसन (Respiration in Organisms)


प्रश्न1- कोई धावक दौड समाप्त होने पर सामान्य से अधिक तेज़ी से गहरी सांसे क्यों लेता है?

उत्तर-धावक को दौड़ने के लिए, अपनी ऊर्जा का बहुत उपयोग करना पड़ता है। वह ऊर्जा ग्लूकोज के टूटने से आती है जो ऊर्जा का त्वरित स्रोत है ग्लूकोज के टूटने के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। धावक अधिक तेजी से गहरी सांसें इसलिए लेता है क्योंकि उसे अपनी मांसपेशियों की कोशिकाओं में अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की जरूरत पड़ती है।

 प्रश्न -2 वायवीय और अवायवीय श्वसन मैं समानताएं और अंतर बताइए।

उत्तर-

वायवीय और अवायवीय श्वसन में समानता 

 वायवीय और अवायवीय श्वसन दोनों में ही भोजन उर्जा उत्पन्न करने के लिए टूट जाता है।

 वायवीय और अवायवीय श्वसन दोनों में ही कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है।

वायवीय और अवायवीय श्वसन में अंतर

 वायवीय श्वसन

 अवायवीय श्वसन

 वायवीय श्वसन में ग्लूकोज़ केऑक्सीकरण के लिए ऑक्सीजन का प्रयोग होताहै।

 अवायवीयश्वसन में ऑक्सीजन प्रयुक्त नहीं होती।

 वायवीय श्वसन में ग्लूकोज़ केएक अणु के ऑक्सीकरण से 38 ए ० टी ०पी० अणु बनते हैं।

 अवायवीय श्वसन में ग्लूकोज़के एक अणु के ऑक्सीकरण से केवल 2 ए ० टी ०पी०  बनतेहैं।

 वायवीय श्वसन में केवल आरंभिक चरण कोशिकाद्रव्य में होते हैं, लेकिन अधिकर माइटोकॉन्ड्रिया में होते हैं।

 अवायवीय श्वसन में केवल कोशिका द्रव्य में होता है।

 वायवीय श्वसन में अंतिम उत्पाद कार्बनडाइऑक्साइड, पानी तथा ऊर्जा है।

 अवायवीय श्वसन में अंतिम उत्पाद कार्बनडाइ ऑक्साइड, एथेनॉल यालैक्टिक अम्ल हैं और थोड़ी-सी ऊर्जा भी उत्सर्जित होती है।


प्रश्न-3 जब हम अत्यधिक धूल भरी वायु में सांस लेते हैं, तो हमें छींक क्यों आ जाती है?

उत्तर-छींकने से साँस की हवा से अवांछित कणों का निष्कासन होता है,जिससे केवल स्वच्छ हवा ही हमारे अंदर प्रवेश करती है । ऐसा आमतौर पर ऊपरी श्वास के मार्ग में जलन के कारण होता है। यह जलन तब होती है, जब हम कुछ अवांछित कणों को साँस लेते हैं और वे हमारे नाक गुहा में फंस जाते हैं। धुआँ, धूल, पराग, आदि कुछ अवांछित कण हैं जो छींकने का कारण होते हैं।

  प्रश्न-4 तीन परखनलीया लें। प्रत्येक को % भाग तक जल से भर लीजिए। इन्हें A, B तथा C द्वारा चिन्हित कीजिए । परखनली A में एक घोंघा रखिए । परखनली B मैं कोई जलीय पादप रखिए और C मैं एक घोंघाऔर पादप दोनों रखिए । किस परखनली में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता सबसे अधिक होगी?

उत्तर- नंबर 2 परखनली मैं कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता सबसे अधिक होगी क्योंकि इस परखनली में घोंघा और पौधा दोनों ही साँस के रूप में ऑक्सीजन को उपयोग कर कार्बन डाइऑक्साइड को उत्पन्न करेंगे।

  प्रश्न 5 सही उत्तर पर(✓) निशान लगाएं।

(A)तिलचट्टो के शरीर में वायु प्रवेश करती है, उनके

  1. फेफड़ों द्वारा
  2. क्लोमो द्वारा
  3. स्वास रंध्रो द्वारा (✓)
  4. त्वचा द्वारा

(B) अत्याधिक व्यायाम करते समय हमारी टांगों में जिस पदार्थ के संचयन के कारण एंठन होती है, वह है

  1. कार्बन डाइऑक्साइड
  2. लैक्टिक अम्ल (✓)
  3. अल्कोहल
  4. जल

(C) किसी सामान्य व्यस्क व्यक्ति की विश्राम अवस्था में औसत श्वसन दर होती है

  1.  9-12 प्रति मिनट
  2. 15-18 प्रति मिनट (✓)
  3. 21-24 प्रति मिनट
  4. 30-33 प्रति मिनट

(D) उच्छ्सन के समय, पसलियां

  1. बाहर की ओर गति करती हैं
  2. नीचे की ओर गति करती हैं (✓)
  3. ऊपर की ओर गति करती है
  4. बिल्कुल गति नहीं करती है

  प्रश्न- 6. कॉलम A में दिए गए काँलम B के साथ मिलान कीजिए

 कॉलम A

 कॉलम B

 यीस्ट

 केंचुआ

 डायाफ्राम (मध्यपट)

 क्लोम

 त्वचा

 अल्कोहल

 पत्तियां

 वक्ष-गुहा

 मछली

 रंध्र

 मेंढक

 फेफड़े और त्वचा

 

 श्वासप्रणाल (वातक)

उत्तर-

 कॉलम A

 कॉलम B

 यीस्ट

अल्कोहल

 डायाफ्राम (मध्यपट)

 वक्ष-गुहा

 त्वचा

 केंचुआ

 पत्तियां

  रंध्र

 मछली

  क्लोम

 मेंढक

  फेफड़े और त्वचा



  प्रश्न-7 बताइए कि निम्नलिखित वक्तव्य 'सत्य' हैं अथवा 'असत्य' 

  1. अत्यधिक व्यायाम करते समय शक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती है । 
  2. पादपों में प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में जबकि श्वसन केवल रात्रि में होता है। 
  3. मेंढक अपनी त्वचा के अतिरिक्त फेफड़ों से भी श्वसन करते हैं। 
  4. मछलियों में श्वसन के लिए फेफड़े होते हैं । 
  5. अंतः श्वसन के समय वक्ष- गुहो का आयतन बढ़ जाता है।

उत्तर-

  1. अत्यधिक व्यायाम करते समय शक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती है । (असत्य)
  2. पादपों में प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में जबकि श्वसन केवल रात्रि में होता है। (असत्य)
  3. मेंढक अपनी त्वचा के अतिरिक्त फेफड़ों से भी श्वसन करते हैं। (सत्य)
  4. मछलियों में श्वसन के लिए फेफड़े होते हैं । (असत्य)
  5. अंतः श्वसन के समय वक्ष- गुहो का आयतन बढ़ जाता है। (सत्य)

  प्रश्न-8 दी गई पहेली के प्रत्येक वर्ग में जीवो के श्वसन से संबंधित हिंदी वर्णाक्षर अथवा संयुक्ताक्षर दिए गए हैं । इनको मिलाकर जीवों तथा उनके श्वसन अंगो से संबंधित शब्द बनाए जा सकते हैं । शब्द वर्गों के जाल में किसी भी दिशा में, ऊपर, नीचे अथवा भीकरण में पाए जा सकते हैं । श्वसन तंत्र तथा जीवो के नाम खोजिए।इन शब्दों के लिए संकेत नीचे दिए गए हैं।



  1. कीटों की वायु नलियां
  2. वक्ष- गुहा को घेरे हुए हड्डियों की संरचना
  3. वक्ष-गुहा का पेशीय तल
  4. पति की सतह पर सूक्ष्म छिद्र
  5. कीट के शरीर के पार्शव भागो के छोटे छिद्र
  6. मनुष्य के श्वसन अंग
  7. वे छोटे छिद्र जिनसे हम साँस भीतर लेते (अंतःश्वसन) करते हैं
  8. एक अवायवीय जीव
  9.  श्वासप्रणाली तंत्र वाला एक जीव
Way2pathshala
www.way2pathshala.in 


 प्रश्न-9. पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन का सिलेंडर ले जाते हैं, क्योंकि

  1. 5km से अधिक ऊंचाई पर वायु नहीं होती है ।
  2. वहां उपलब्ध वायु की मात्रा भूतल पर उपलब्ध वायु की मात्रा से कम होती है।
  3. वहां वायु का ताप भूतल के ताप से अधिक होता है।
  4. पर्वत पर वायुदाब बोतल की अपेक्षा अधिक होता है।


उत्तर-(2) वहां उपलब्ध वायु की मात्रा भूतल पर उपलब्ध वायु की मात्रा से कम होती है।


सम्पूर्ण NCERT समाधान 

विज्ञान-कक्षा 7

पाठ 1- पादपो में पोषण 

पाठ 2- प्राणियों में पोषण

पाठ 3  रेशों से वस्त्र तक

पाठ 4 ऊष्मा

पाठ 5 अम्ल, क्षारक और लवण

पाठ 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन

पाठ 7  मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप

पाठ 8 पवन, तूफ़ान और चक्रवात

पाठ 9 मृदा

पाठ 10  जीवो में श्वसन 

पाठ 11 जंतुओं और पादप में परिवहन

Post a Comment

0 Comments