अन्तः द्रव्यी जालिका | गाल्जिकाय |लाइसोसोम के कार्य -प्रकार

 

अन्तः द्रव्यी जालिका | गाल्जिकाय |लाइसोसोम के कार्य तथा प्रकार

 

A अन्तः द्रव्यी जलिका (ER)

(Endoplasmic Reticulam )

 

खोज-पोर्टर नमक वैज्ञानिक द्वारा 1945 में

कार्य- केन्द्रक के अन्दर से पदार्थ को बाहर निकालने का रास्ता प्रदान करता है

कोशिका द्रव्य में मैट्रिक्स में दोहरी झिल्ली से बनी नलिकाओं का जाल फैला होता है जिसे अन्तः द्रव्यी जालिका कहते है"

 

अन्तः द्रव्यी जलिका के प्रकार

अन्तः द्रव्यी जलिकाके दो प्रकार है

1 खुदरी या कणिकामय अन्तः द्रव्यी जलिका(Rough endoplasmic reticulum)

2 चिकनी या अकणिकामय अन्तः द्रव्यी जलिका(Smooth endoplasmic reticulum)

 

1 खुदरी या कणिकामय अन्तः द्रव्यी जलिका(RER)

खुदरी या कणिकामय अन्तः द्रव्यी जलिका में राइबोसोम चिपके होने के कारण इसकी सतह खुरदरी होती है| इसका प्रमुख  कार्य प्रोटीन उपापचय में भाग लेना है तथा तैयार प्रोटीन को आवश्यकता के अनुसार ER के द्वारा कोशिकाओं के अन्य भागों तक भेजना है |

 

2 चिकनी या अकणिकामय अन्तः द्रव्यी जलिका(SER)

इसमें वसा अथवा लिपिड के अणु होने के कारण इसे चिकनी या अकणिकामय अन्तः द्रव्यी जलिका कहा जाता है |इसका प्रमुख कार्य वसा अथवा लिपिड अणुओं के बनने में सहायता करती है तथा यकृत की कोशकाओं में विष  तथा दवा को निर्विषिकरण करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है |

 

अन्तः द्रव्यी जालिका की संरचना

(Structure of endoplasmic reticulum)

 

अन्तः द्रव्यी जलिका सिस्टर्नी नलिकाओं और थैलियों से मिलकर बानी होती है जो परिपक्व कोशिकाओं में विकसित होती है परन्तु स्तनधारी प्राणियों की लाल रुधिर कणिकाओं में अनुपस्थित होती है |

 

अन्तः द्रव्यी जलिका के कार्य

*कोशिका को सहायता देने के लिए यांत्रिक ढांचे का कार्य करती है|

*कोशिका में होने वाली विभिन्न क्रियाओं के लिये अधिक पृष्ठीय प्रदान करती है|

*कोशिका के अन्दर पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचती है |

*कणिकामय अन्तः ड्राई जालिका पर उपस्थित राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण के केंद्र है |

*वसा,कोलेस्ट्रॉल, स्टीरायड आदि के संश्लेषण के लिए उपयोगी एंजाइम अन्तः द्रव्यी जालिका में स्थित होते है|

 

B गाल्जी-काय(Golgi-bodies)

 

अन्य नाम-

*गाल्जी तंत्र

*गाल्जी उपकरण

*कोशिका का ट्रैफिक पुलिस

*कोशिका का स्रावी अंग

*पौधों में डिक्टियोसोम्स कहते है

 

खोज-गाल्जी-काय की खोज कैमिलों गाल्जी(Camillo Golgi)ने 1898 में की


अन्तः द्रव्यी जालिका  गाल्जिकाय लाइसोसोम

 

कार्य-

*कोशिकीय पदार्थ(लइकोप्रोटीन, लिपिड्स, स्टीराल्स) का श्रावण एवं संचय करना

*कोशिका कला, कोशिका भित्ति, कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण करना

*कोशिका विभाजन के समय कोशिका प्लेट(Cell-Plate) का निर्माण करना

*उत्सर्जी पदार्थ(Excretory Products) को कोशिका से बहार निकालने में सहायता करना 

 

C लाइसोसोम

दूसरा नाम-आत्महत्याकी थैली

खोज- डी  डूबे के द्वारा

संरचना- लाइसोसोम झिल्ली से घिरिएक संरचना होती है जिनमे पाचक एंजाइम होते है इन एंजाइमों को RER बनाता है

 

लाइसोसोम के कार्य

*घाव को भरने में सहायता प्रदान करना

*कोशिका के अपशिष्ट पदार्थो को नष्ट करना

*कोशिका के टूटे-फूटे भागों को पचाकर साफ करना

*शक्तिशाली पाचक एंजाइम होने के कारण भोजन, पुराने अंगों को छोटे-छोटे टुकड़ो में तोड़ कर सरल पदार्थों में बदलना

 

महत्वपूर्ण प्रश्न/उत्तर

 

प्रश्न1 अन्तः द्रव्यी जालिका की खोज किसने की ?

उत्तर-

1 डुजारडिन

2 ह्यूंगो वान माहल

3 पोर्टर

4 इनमे से कोई नहीं

 

प्रश्न2  खुदरी या कणिकामय अन्तः द्रव्यी जलिका का मुख्य कार्य है ?

उत्तर-

1 प्रोटीन का उपापचय करना

2 वसा अथवा लिपिड का उपापचय करना

3 कार्बोहाइड्रेट का उपापचय करना

4 दोनों 1 और 2

 

प्रश्न3 कोशिका की ट्रैफिक पुलिस किसे कहा जाता है ?

उत्तर-

1 लाइसोसोम

2 अन्तः द्रव्यी जालिका

3 गाल्जिकाय

4 प्लैस्टिड

 

प्रश्न4  गाल्जिकाय का प्रमुख कार्य है ?

उत्तर-

1 घाव के भरने में सहायता करना

2 कोशिकीय पदार्थ का श्रावण करना

3 उत्सर्जी पदार्थों को कोशिका के बाहर निकालना

4 दोनों 2 और 3

 

प्रश्न5 आत्म हत्या की थैली किसे कहा जाता है ?

उत्तर-

1 लाइसोसोम

2 राइबोसोम

3 रसधानिया

4 उपर्युक्त में कोई नहीं

 

प्रश्न6 लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली क्यों कहा जाता है ?

उत्तर-कोशिका चयापचय में व्यवधान के कारण जब कोशिका क्षतिग्रस्त हो जाती है तो लाइसोसोम फूट जाते है और एंजाइम अपनी ही कोशिका को पाचित कर देते है इस लिए इन्हे अर्थात लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहा जाता है |


Related Posts👇👇👇👇

1-विज्ञान क्या है इसके कितने प्रकार होते है?

पोस्ट देखें


2-कोशिका किसे कहते है|इसकी खोज किसने की थी?

पोस्ट देखें 


3-प्रोकैरियोटिक तथा यूकैरियोटिक कोशिकाएं

पोस्ट देखें


4-पादप कोशिका किसे कहते है

पोस्ट देखें  

Post a Comment

0 Comments