पर्यावाची शब्द प्रकार उदाहरण

 

पर्यावाची शब्द

समान अर्थ प्रकट करने वाले शब्दों को समानार्थी शब्द कहा जाता है

पर्यावाची एक ऐसा शब्द है जिसमे किसी एक वस्तु अथवा व्यक्ति का नाम उसके विभिन्न गुणों के समान होता है अर्थात कह सकते है कि वस्तु अथवा व्यक्ति के एक से अधिक नाम होते है फिर भी इनका प्रयोग अलग-अलग तरह से किया जाता है |

 

पर्यावाची शब्द के प्रकार

पर्यावाची शब्द मुख्यतः तीन प्रकार के होते है

1 पूर्ण पर्याय

2 पूर्णापूर्ण पर्याय

3 अपूर्ण पर्याय



 

1 पूर्ण पर्याय

यदि वाक्य में एक शब्द के स्थान पर दूसरे शब्द का प्रयोग किया जाये और उसके अर्थ में किसी भी प्रकार का अन्तर नहीं आये तो इस स्थित में वह शब्द उसका पूर्ण पर्याय कहलाता है जैसे-मढ़, आश्रम,भाग

 

2 पूर्णापूर्ण पर्याय

जब एक प्रसंग का समानार्थी शब्द दूसरे प्रसंग में आसमान अर्थ का बोध स्पष्ट करता है तब उसे पूर्णापूर्ण पर्याय शब्द कहते है जैसे- लटकना, निगलना

 

3 अपूर्ण पर्याय

जब कोई व्यक्ति किसी बात को कहने के लिए शब्दों के अर्थ को बदलते हुए उस बात को अपने अर्थो में कहता है जिससे उन शब्दों का प्रयोग नए अर्थ में होने लगता है तब यह अपूर्ण पर्याय  कहलाता है जैसे- गाभिन और गर्भिणी शब्दों  अर्थ एक ही है परन्तु गाभिन शब्द का प्रयोग हमेशा पशुओं के लिए किया जाता है जबकि गर्भिणी शब्द का प्रयोग स्त्री के लिए किया जाता है |

 

प्रमुख पर्यावाची शब्द

 

गणेश-मूषकवाहन,विघ्नविनाशक, एकदंत, मोदकप्रिय, पार्वतीनंद

अर्जुन-गांडीवधारी, पार्थ, सव्यसाची

गंगा-देवनदी, भागीरथी, सुरसरि, सुरसरिता

जगत-जग,जगती,विश्व,संसार

चन्द्रमा-सोम,सुधांसु,सुधाकर, राकेश,इन्दु,हिमकर

अश्व-तुरंग,हय, घोटक, घोड़ा बाजि

पुष्प-फूल,फुल्ल, कुसुम,सुमन,प्रसून

उजाला-प्रकाश,प्रभा, आलोक,ज्योति

झण्डा-ध्वज, ध्वजा, केतु,केतन

अमृत-मधु,सोम, पियूष, सुधा

हवा- वायु, समीर, पवन, अनिल

आकाश-नभ,अम्बर,गगन,अन्तरिक्ष,आसमान

खग-पक्षी, पंछी, चिड़िया, पखेरू, शकुन

अग्नि-दहन,आग,अनल,पावक हुताशन

जल-पेय,पानी,नीर,अम्बु,वारि

अप्सरा-गहना,जेबर,भूषण,आभूषण

झरना-सोता,स्रोत, निर्झर, प्रपात

अचला-भू,भूमि,धरा,मोदिनी,पृथ्वी

नदी-दरिया,सरिता,प्रवाहिनी,अपगा

दुःख-वेदना-शोक, खेद,कष्ट, यातना

हवा- समीर , अनिल, पवन, वायु वात

तालाब-सर,सरोवर,पुष्कर,जलाशय,तड़ाग

नदी- सरिता, नद , जलमाला, आपका 

गृह-घर,धाम,मंदिर, सदन,आलय

बरसात- बारिस,वर्षा , मेघा,चौमासा

देवता-अजर,निर्जर,देव ,अमर,सुर

दानव-दैत्य,दनुज,असुर,राक्षस, निशाचर


Related Posts👇👇👇👇

1विलोम शब्द, नियम तथा रचना

2कारक की परिभाषा,चिन्ह,भेद,उदाहरण

3वचन किसे कहते है प्रकार, उदाहरण

4लिंग किसे कहते है हिन्दी में

5तत्सम और तद्भव शब्द


Post a Comment

1 Comments