उपसर्ग किसे कहते है परिभाषा, प्रकार, उदाहरण

 शब्द परिचय

शब्द

वर्णो के सार्थक समूह को शब्द कहते है जैसे-

 +  = घर

 +  +  = कमल

 +  +  = हवन

 

हिन्दी भाषा में शाब्दिक आधार पर शब्द के निम्न लिखित रूप है

*संधि द्वारा

*समास द्वारा

*उसर्ग द्वारा

*प्रत्यय द्वारा

 

नोट:-संधि तथा समास के माध्यम से शब्दों का निर्माण किस प्रकार किया जाता है और निर्माण की कौन-कौन सी विधिया है की पूरी जानकारी के लिये नीचे  दिए गये लिंक पर क्लिक करे|👇👇👇

1संधि तथा उसके भेद

समास किसे कहते है?समास की परिभाषा और उदाहरण




 

शब्दों का निर्माण उपसर्ग के द्वारा

 

उपसर्ग

वह शब्द जो किसी शब्द से पहले जुड़ कर उसके अर्थ में बदलाव लाते है उपसर्ग कहलाते है|इन उपसर्गों की विस्तृत जानकारी के लिए इन्हे चार वर्गों में बाँटा गया है |

1 तत्सम उपसर्ग(संस्कृत के उपसर्ग)

2 तद्भव उपसर्ग(हिन्दी के उपसर्ग)

3 देशज उपसर्ग

4 विदेशी अथवा विदेशज उपसर्ग (उर्दू,अरबी-फ़ारसी, अंग्रेजी भाषा से)

 

1 तत्सम उपसर्ग

तत्सम शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है तत + सम  जिसका अर्थ है उसके सामान अर्थात वह शब्द जो संस्कृत भाषा से हिन्दी में आये और उनको ज्यों का त्यों प्रयोग करते है तत्सम  शब्द कहलाते है|

हिंदी में इनकी संख्या 22 है  जैसे-

  

क्र.

उपसर्ग

अर्थ

उपसर्ग से निर्मितशब्द

1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

11

12

13

14

15

16

17

18

19

20

21

22

 

 

अति

अधि

अनु

अप

अभि

अव

उत

उप

दुस

दुर

नि

निर

निस

परा

परि

प्र

प्रति

वि

सम

सु

अधिक

श्रेष्ढ

पीछे,समान

बुरा

और,सामने

बुरा,हीन,नीचे

तक,और,समेत

ऊँचाऊपर

निकटसहायक 

बुराकढ़िन

बुराकढ़िन

नीचे

रहितनहीं

निषेध,रहित

उल्टापीछे

पूर्ण

आगे,अधिक

विरुद्धप्रत्येक

विशेष ,अभाव

साथ,पूर्णशुद्ध

अच्छा

सहित

अत्यन्तअत्याचार

अध्यक्षअध्यात्म

अनुभवअनुवाद

अपहरण,अपयश

अभ्यागतअभियोग

अवगुणअवसाद

आजीवनआहार

उज्ज्वलउद्गम

उपकारउपचार

दुष्कर्मदुस्तर

दुर्जनदुर्घटना

निबन्धनिगम

निष्कपटनिर्गुण

निस्पादनिष्काम

पराधीनपरामर्श

परिमापपरिजन

प्रबुद्धप्रजनन

प्रत्यक्षप्रत्येक

विज्ञानविशेष

समन्वयसंयोग

सुयोगसुपुत्र

सजनसतर्क

 

 

2 तद्भव उपसर्ग

तद्भव का अर्थ है उससे उत्पन्न अर्थात संस्कृत से उत्पन्न

"संस्कृत भाषा के वे शब्द जो अपने रूप को बदल कर हिंदी में मिल गये है तद्भव शब्द कहलाते है जैसे-

 

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

उपसर्ग से निर्मित शब्द

1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

11

12

13

14

15

 

अध

अन

उन

कु

दु

नि

पर

सु

चौ

ति

दु

अभाव

आधा

निषेध

एक कम

हीन

ऊँचा

बुरा

दुरा

बिना,रहित

दूसरा

सहित, अच्छा

अच्छा

चार

तीन

दो

अजान, अमर

अधमरा,अधपका,

अनबूझ, अनपढ़

 उन्नीस, उनचास, उन्तीस

औगुन, औसर

उचक्का, उनींदा

कुकर्म, कुसंग, करूप

दुबला, दुराज, दुपहर

निपूत, निकम्मा

परलोक, परपोता

सगुन, सदय

सुदेश, सुफल

चौगुन, चौतरफा, चौमासा

तिमाही, तिरंगा,तिगुना

दुपट्टा, दुरंगा

 

 

3 देशज उपसर्ग

देशज   व्युत्पत्ति का पता नहीं चलता है अर्थात जो शब्द देश की विभिन्न भाषाओं से हिन्दी में अपना लिए गए है उन्हें देशज या देशी शब्द कहते है जैसे-

गाड़ी, पेट, खिड़की, लोटा, पगड़ी, चिमटा आदि

 

4 विदेशी या विदेशज उपसर्ग

विदेशी भाषा से हिन्दी भाषा में ए शब्दों को विदेशी शब्द कहते है जैसे- अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, फर्सी, रेडिओ, स्कुल, गमला, आलू, फर्श, कालीन, दाम,कूपन आदि

 

 A विदेशज शब्द (उर्दू,अरबी-फ़ारसी भाषा से)

 

हिन्दी भाषा में विदेशी भाषा से आये शब्दों को आगत शब्द कहा जाता है जो निम्न लिखित है

 

अरबी-फ़ारसी उपसर्ग

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

उपसर्ग से निर्मित शब्द

1

2

3

4

5

6

 

कम       

गैर

ला

दर

सर

हर

हीन

रहित

बिना

में

अच्छा

प्रत्येक

कमसिनकमजोरकम-उम्र

गैरकानूनीगैरमुमकिन

लाचारलापरवाहलाजवाब

दरकिनारदरकार

सरकारसरपंच

हरदम , हररोज

 

 B विदेशज शब्द (अंग्रेजी भाषा से)

क्रम

उपसर्ग

अर्थ

उपसर्ग से निर्मित शब्द

1

2

3

4

5

हाफ

चीफ

वाइस

सब

डिप्टी

आधा

प्रमुख

उप

छोटा

सहायक

हाफ पैंट

चीफ सेक्रेटरी, चीफ इंजीनियर

वाइस प्रिंसिपल, वाइस चाँसलर

सबइंस्पेक्टर, सबरजिस्ट्रार

डिप्टी मिनिस्टर, डिप्टी कलेक्टर  


















इन्हे भी पढ़े 👇👇👇👇👇





Post a Comment

0 Comments