वचन किसे कहते है प्रकार, उदाहरण

 

वचन

“विकारी शब्दों के जिस रूप से किसी वस्तु के एक या एक से अधिक होने का बोध होता है उसे वचन कहते है”

जैसे- आँख, रूपये, कथा, नदियाँ आदि

 

वचन के प्रकार

वचन दो प्रकार के होते है

1 एकवचन

2 बहुवचन



 

1 एकवचन

किसी एक वस्तु का बोध कराने वाले शब्दों को एकवचन कहते है जैसे- बात, बहन, बेटा, गाथा आदि

 

2 बहुवचन

एक से अधिक वस्तुओं का बोध कराने वाले शब्दों को बहुवचन कहते है जैसे- नदियाँ, किताबें, डोलियां, बोलियां आदि

 

एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम

*आ को करके- कौवा-कौवे, नाला-नाले, घड़ा-घड़े

*अ को एँ करके- बहन-बहने, संतान-संताने

*इ को याँ करके-रीति- रीतियाँ, तिथि-तिथियाँ

*ई को याँ करके-घडी-घड़ियाँ,चूड़ी-चूड़ियाँ, सदी-सदियाँ, नदी-नदियाँ

*या को अनुस्वार लगा करके-गुड़िया-गुड़ियाँ, डिबिया-डिबियाँ

*आ में एँ  लगा कर-संस्था-संस्थाएँ, माता-माताएँ  

 

नोट:-

*एक वचन शब्दों को बहुवचन बनाने के लिये शब्दों में , एँ,याँ, ओं प्रत्यय को जोड़ा जाता है जैसे-किताब-किताबें, गाड़ी-गाड़ियाँ, बात-बातें, नदी-नदियाँ आदि

*हमेशा एकवचन रहने वाले शब्द-सोना, सामग्री, सामान, जनता, माल

*हमेशा बहुवचन रहने वाले शब्द-हाथ, हस्ताक्षर, दर्शन, आँसू, प्राण

*शब्द जिनका बहुवचन नहीं बनता-भगवान, विद्वान, कुमुर, नमन, मुनि, बालक, भाई, घर,रासो,जौ, वृक्ष,  पिता, काका,मामा,दादी, बाबा, दादा

*शब्द जिनका बहुवचन बनाया जा सकता है- साला-साले, भाजा-भाजें, भतीजा-भतीजें, बेटा-बेटें

एक का बहुवचन हमेशा अनेक होता है अनेकों नहीं जैसे-

*वहाँ अनेकों गाड़ियाँ थी (अशुद्ध)

*वहाँ अनेक गाड़ियाँ थी(शुद्ध)


RELATED POSTS👇👇👇👇

1लिपि किसे कहते है तथा इसकी विशेषताएँ

2लिंग किसे कहते है इसके प्रकार तथा उदहारण

3-तत्सम और तद्भव शब्द इनके उदाहरण


Post a Comment

0 Comments