सर्वनाम तथा उसके भेद
सर्वनाम
“वह शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाते है सर्वनाम कहते है”
जैसे-मैं,हम, तुम, वह, वे, यह आदि |
सर्वनाम के भेद
सर्वनाम के छः भेद होते है |
1 पुरुषवाचक सर्वनाम-मैं, तू, हम,वे
2 निजवाचक सर्वनाम-आप
3 निश्चयवाचक सर्वनाम-यह, वह, ये, वे
4 अनिश्चय वाचक सर्वनाम-कोई,कुछ
5 सम्बन्धवाचक सर्वनाम-जो,सो
6 प्रश्नवाचक सर्वनाम-कौन,क्या
1 पुरुषवाचक सर्वनाम
वह सर्वनाम जो किसी पुरुष या स्त्री का बोध कराते है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है |
पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है-
A उत्तम पुरुषवाचक सर्वना,जैसे-हमे, मुझसे, मैं, मेरा आदि
B मध्यम पुरुषवाचक सर्वना,जैसे-तू, तुम, तुम्हे, तुम्हरा, आप, आपका, मुझसे आदि
C
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम,जैसे-उनसे, उनका, उनमे, वह, वे, आदि
2 निजवाचक सर्वनाम
वह सर्वनाम जिससे स्वम् क बोध होता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है |
जैसे-आप
3 निश्चयवाचक सर्वनाम
वह सर्वनाम जो पास अथवा दूर की किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु की और संकेत करता है उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है|
जैसे-यह, वह ,ये,वे आदि
उदारहरण
*यह ले लो |
*वह चला गया |
*ये वस्तुएं ढीक है |
*वे आज आ रहे है |
![]() |
सर्वनाम तथा उसके भेद |
4 अनिश्चय वाचक सर्वनाम
वह सर्वनाम जिससे किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चय वाचक सर्वनाम कहते है |
जैसे-कोई, कुछ
उदाहरण
*कोई पुस्तक पढ़ रहा था |
*कुछ सामान खरीद लो |
*पिता जी ने कुछ रूपये भेजा था |
*कोई तुम्हे बिल रहा है |
5 सम्बन्धवाचक सर्वनाम
जिस सर्वनाम से किसी एक सर्वनाम का सम्बन्ध दूसरे सर्वनाम से ज्ञात होता है उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते है |
जैसे-जो,सो,
उदाहरण
*उसका क्या नाम है जो तुमसे मिलने आया था |
*तुम जितना ही पढोगे सो थोड़ा ही है |
6 प्रश्नवाचक सर्वनाम
किस सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है |
जैसे-कौन,क्या,किसने,कब
उदाहरण
*कौन बाहर आया है ?
*किसने उसे बुलाया है ?
*तुम क्या कर रहे हो?
*तुम उनसे कब मिलने जाओगे ?
महत्वपूर्ण प्रश्न/उत्तर
प्रश्न1 हमें बाजार जरूर जाना है निम्न में सर्वनाम है ?
उत्तर
1 माध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
2 निजवाचक सर्वनाम
3
उत्तमवाचक सर्वनाम
4 निश्चयवाचक सर्वनाम
प्रश्न2 मै आप का इंतिजार कर रहा था
उत्तर
1 माध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
2
निजवाचक सर्वनाम
3 उत्तमवाचक सर्वनाम
4 निश्चयवाचक सर्वनाम
प्रश्न3 निम्न में कौन निजवाचक सर्वनाम सर्वनाम है ?
उत्तर
1 यह
2 तू
3
आप
4 जो
प्रश्न4 निम्न में माध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम है ?
उत्तर
1 मैं,हमें
2
तुम,तुम्हे
3 वे,उनसे
4 तू,उनका
प्रश्न 5 वह किससे मिलना चाहता है में कौन सा सर्वनाम है ?
उत्तर
1 सम्बन्धवाचक सर्वनाम
2 निश्चयवाचक सर्वनाम
3 उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
4
प्रश्नवाचक सर्वनाम
0 Comments